नालन्दा. बिहार के नालंदा जिले खबर सामने आ रही है. जिले के हिलसा थानाक्षेत्र के नदहा नदवर गांव में बेखौफ बदमाशों ने घर से बुलाकर ठेला चालक के ऊपर तेजाब छिड़क जिंदा जला दिया. इससे उसकी मौत हो गई.
घटना के बारे में बताया गया कि ठेला चालक ब्रजेश राम होली के अवसर पर घर आया हुआ था. शुक्रवार देर शाम उसे गांव के ही कुछ लोग घर से बुलाकर ले गये. फिर उसके ऊपर तेजाब छिड़ककर उसे जिंदा जलाकर मार डाला.
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को भी अपना निशाना बनाते हुए जमकर पथराव किया. इस पथराव में एक दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग की.
जानकारी के मुताबिक नदहा नदवर निवासी व्रजेश राम पटना में ठेला चलाने के काम करता था. होली को लेकर वह घर आया था. शुक्रवार शाम को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसे घर से बुलाकर ले जाया गया और तेजाब डालकर जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया.
घटना के बाद गांव में स्थिती तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि घटना के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया जा रहा है. फिलहाल सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है.