बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच फिल्म स्टार व पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव में वह सारे गुण हैं, जो मुख्यमंत्री बनने के लिए जरूरी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिसके पास संख्या बल हो, वह जरूर मुख्यमंत्री बन सकता है.
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते समय अभिनेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली नगर निकाय में आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत दमखम के साथ सामने आई और जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि सभी जानते थे कि जीत उनकी होगी, मेयर उनका होगा और जरूरत भी थी.
सिन्हा ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि केजरीवाल ने जो वादा किया था, वह पूरा किया. बहुत खुशी है कि दिल्ली के नगर निगम चुनाव में अरविंद केजरीवाल की जीत हुई है.
तेजस्वी कह चुके हैं, उन्हें कोई जल्दी नहीं है
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बिहार के मुख्यमंत्री बनने को लेकर महागठबंधन में तनातनी जारी है. जहां आरजेडी नेता तेजस्वी को जल्द मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं तो जदयू की राय इस मामले में अलग है. इसी बीच तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि उन्हें कोई जल्दी नहीं है. महागठबंधन का लक्ष्य 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का है.
तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन में कोई भी दिक्कत नहीं है. हमारा लक्ष्य 2024 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का है. अभी महागठबंधन सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है. मुझे कोई जल्दी (सीएम बनने की) नहीं है.
नीतीश कुमार तेजस्वी को बागडोर देने के दे चुके संकेत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे. इसके बाद से उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में सक्रियता बढ़ाई है, तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार बिहार में महागठबंधन की बागडोर तेजस्वी को सौंपकर पूरी तरह से दिल्ली की राजनीति में दखल बढ़ा सकते हैं.
खुद नीतीश कुमार ने पिछले दिनों इसके संकेत दिए थे. उन्होंने विधायक दल की बैठक में कहा था कि 2025 में महागठबंधन को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लीड करेंगे. उन्हें ही महागठबंधन को आगे बढ़ाना है.