सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी सीतामढ़ी में बिहार की अग्रसर दो स्टार्टअप से एमओयू साइन किया गया। एमओयू में संस्थान की और से स्टार्टअप को टेक्निकल सपोर्ट के साथ साथ ही बेहतर गाइडेंस देने की बात है तो वही स्टार्टअप द्वारा अपने कंपनी में इंटरशिप और प्लेसमेंट देने में संस्थान के बच्चों को प्राथमिकता देने की बात कहीं गई है।
संस्थान के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने बताया की हमें बहुत ही खुशी हो रही है की एमओयू साइन करने वाली कंपनी में एक कंपनी किताबवाला हमारे संस्थान के ही अधयनरत्त छात्र की है वही दूसरी कंपनी रूट एंड शूट के डायरेक्टर भी प्रेरणादेने वाले काम कर रहे हैं। जिस उम्र में लोग रिटायर होकर आराम करना चाहते है उस उम्र में इन्होंने स्टार्टअप शुरू कर और लोगों के लिए प्रेरणा का काम कर रहे है।
किताबवाला के डायरेक्टर और संस्थान के तृतीय वर्ष के कंप्यूटर साइंस ब्रांच के छात्र अक्षय कश्यप ने बताया की हमलोग मार्च के पहले सप्ताह से अपना ऑपरेशन स्टार्ट करने जा रहे है। जिसमें आप हमारे वेबसाइट और एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे पढ़ाई से जुड़ी हुई सभी चीजे जैसे पुरानी किताबे, नई किताबे, ई बुक्स , ऑडियो बुक्स, स्टेशनरी आइटम्स और इसके साथ साथ ही स्कूल यूनिफार्म भी हमारे प्लेटफॉर्म से घर बैठे खरीद और बेच सकते हैं। अक्षय कश्यप ने कहा की हमें समय समय पर एसआईटी सीतामढ़ी के स्टार्टअप सेल से हर प्रकार की सहायता मिलती रहती है और हमें लगातर गाइड किया जाता हैं।
वहीं रूट एंड शूट के फाउंडर रेजुअला ने बताया की हमलोग अपने वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक अपने स्टार्टअप के माध्यम से काफी किफायती दर पे इको फ्रेंडली फूड सप्लीमेंट पहुंचा रहे हैं। संस्थान आगे हमें इंडस्ट्री में जरूरत की मशीन बनाने में मदद करेगा तो वही हम अपने स्टार्टअप के माध्यम से संस्थान के बच्चों को इंडस्ट्री विजिट और इंटरशीप के माध्यम से बाजार की समझ विकसित करने में मदद करेंगे।
एमओयू साइन के दौरान एसआईटी स्टार्टअप सेल इंचार्ज प्रो निशांत कुमार ने कहा की लागतार हमलोग संस्थान में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं । आने वाले समय में हमारे संस्थान के और भी छात्रों का बिहार स्टार्टअप योजना के अन्तर्गत चयन हो इसपर हमलोग काम कर रहे हैं।
एसआईटी ट्रेनिंग और प्रेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रो मनोज पोद्दार ने कहा की एमओयू साइन होने से संस्थान के बच्चे को इंडस्ट्री विजिट करने , इंटर्नशिप करने और प्लेसमेंट में भी कंपनियों के द्वारा प्राथमिकता दिया जाएगा जिससे हमारे बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
एमओयू साइन के दौरान कई प्राधायापकों के साथ किताबवाला कंपनी के सदस्य दिलशांत , कौशल और अंश कुमार मौजूद रहें।