सीतामढ़ी एसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में 22/12/2022 को राष्ट्रीय गणित दिवस 2022 का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी O.S.D गणितज्ञ प्रोफेसर विनोद कुमार सिन्हा के साथ सफल छात्रों एंव अभिभावक उपस्थित थे।
दिनांक 10 दिसंबर और 15 दिसंबर को आयोजित ऑनलाइन मोड में आयोजित गणित प्रतियोगिता में तृतीय स्थान से लेकर दसवीं स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल दसवीं स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रणाम पत्र के साथ 800 एवं 700 रुपए दिया गया इसकी जानकारी सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीतामढ़ी के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार एवं को-ऑर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने दी
समारोह का सफल संचालन डॉक्टर अरुण कुमार ने किया जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों को गणित में जागरूक होकर उससे कैरियर बनाने की प्रोत्साहित किया एवं इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षा समय-समय पर आयोजित करने के साथ जिले के बच्चों को आईआईटी एवं एनआईटी संस्थानों में भ्रमण करने पर भी जोड़ दिया।
संस्थान में आए छात्र-छात्राओं ने अपने अपने अभिभावकों के साथ विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण कर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त किए। समारोह को सफलता पूर्वक संचालन में डॉ राजीव रंजन,डॉ इरशाद आलम,प्रो० सादिक नईम एवं प्रो॰ धर्मवीर कुमार, अजीत कुमार ,रजनीश कुमार, डॉ॰ अरुण कुमार, प्रो॰ इश्तियाक हमद, काजिम राजा, अमरजीत कुमार, प्रो॰निशांत कुमार, शाकिर अंसारी, प्रो॰ सुशांत कुमार ,प्रो॰ अविनाश कुमार प्रो॰ सुमित कुमार प्रो॰ धनंजय कुमार चंद्र भूषण कुमार, प्रो॰चौधरी अनिकेत कुमार,पंकज कुमार, अरविंद कुमार , आयुष कुमार, नेहा कुमारी, अंजनी कुमारी इत्यादि मीडिया प्रभारी प्रो० आशीष कुमार ने जानकारी दी