गणना कार्य का जायजा लिया गया एवं दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश
मणेश कुमार मीणा जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी- सह- प्रधान गणना पदाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा बथनाहा प्रखंड के बैरहा बराही पंचायत के कोआरी गांव वार्ड नंबर 5 मे चल रहे जाति आधारित गणना -2022 का सघन निरीक्षण किया गया ।प्रगणक् एवं पर्यवेक्षक के कार्यों की समीक्षा की । वहीं मझौलिया पंचायत के भगवानपुर गांव के वार्ड नंबर 4 मुसहरी टोला का निरीक्षण किया गया। यहां भी चल रहे गणना कार्यों का निरीक्षण किया।
प्रगणक् द्वारा किये गए प्रपत्र का मिलान गृहस्वामी से पूछ कर करते हुए चल रहे कार्य से संतुष्टि व्यक्त किया । तेजी से कार्य करने एवं प्रपत्र में सही सूचना अंकित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी सतर्कता एवं बारीकी के साथ गणना कार्य को स समय पूर्ण करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही पर कारवाई की जाएगी।
साथ में अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर प्रशांत कुमार ,अपर समाहर्ता सह अपर प्रधान गणना पदाधिकारी मनीष कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी बथनाहा अजीत कुमार प्रसाद, अंचलाधिकारी बथनाहा गिन्नी लाल प्रसाद जाति आधारित गणना के संभाग प्रभारी पंकज कुमार प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय सोनबरसा के साथ-साथ मनीष कुमार पर्यवेक्षक पंचायत बैरहाबराही , अरुण कुमार प्रखंड कार्य पालक सहायक बथनाहा उपस्थित रहे l