सुशासन बाबू कहे जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में ऐसा बयान दिया, जिससे पूरे देश में घमासान मच गया. पति-पत्नी को लेकर दिए इस बयान को लेकर बीजेपी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रही है. बीजेपी नेताओं ने यहां तक कह दिया कि नीतीश को इलाज की जरुरत है. विवाद बढ़ने पर नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में न सिर्फ माफी मांगी, बल्कि कहा कि वे खुद अपने बयान से शर्मिंदा हैं. उन्होंने कहा कि इस बयान से कोई आहत हुआ हो, तो माफी मांगते हुए अपने शब्द वापस लेता हूं. सुलझे हुए नेता की छवि रखने वाले नीतीश के इस बयान से हर कोई हैरान रह गया. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब नीतीश ने अपने अंदाज के चलते विवादों में आए. इससे पहले अंग्रेजी में सवाल पूछने पर वे एक पत्रकार पर भड़क गए थे. इतना ही नहीं एक कार्यक्रम में शिक्षक भर्ती का क्रेडिट लेने पर उन्होंने राजद कोटे से महागठबंधन सरकार में मंत्री को भी मंच पर ही फटकार लगा दी थी.
नीतीश के बयान पर मचा बवाल
नीतीश कुमार विधानसभा में बुधवार को बिहार में महिलाओं की शिक्षा और सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर बात रख रहे थे. तभी नीतीश ने कुछ ऐसा कह दिया कि सभी हैरान रह गए. यहां तक कि उनके पीछे बैठी एक महिला विधायक ने भी अपना मुंह छिपा लिया. बिहार बीजेपी ने ट्वीट कर नीतीश को ‘अश्लील नेता’ तक कह दिया. विवाद बढ़ने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस पर सफाई दी. वहीं, बुधवार को जब विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बवाल हुआ, तो नीतीश ने अपना बयान वापस लेने की बात कहते हुए माफी मांगी.
जब नीतीश ने अपने अंदाज से सबको चौंकाया
नीतीश कुमार के हाल की के कुछ बयानों को देखें कई बार आपा खोते देखे गए. हाल ही में नीतीश ने मंच से शिक्षक भर्ती का क्रेडिट लेने पर महागठबंधन सरकार में राजस्व मंत्री आलोक मेहता को फटकार लगाई थी. नीतीश ने कहा था, अपना और पार्टी का क्रेडिट लेने में मत लगे रहिए. ये कहिए कि ये राज्य सरकार ने नियुक्ति की है. नीतीश ने कहा कि हम किसी काम व्यक्तिगत क्रेडिट नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा, मेरे काम की चर्चा नहीं होती है. अगर केंद्र सरकार 50 हजार भी नौकरी देती है, तो उसकी खूब चर्चा होती है.
अंग्रेजी में सवाल पूछने पर भड़के नीतीश
इससे पहले एक कार्यक्रम में नीतीश से एक पत्रकार ने अंग्रेजी में सवाल पूछा, तो वे भड़क गए थे. नीतीश ने कहा था, आप अंग्रेजी शब्द का प्रयोग करते हैं? यह हो क्या गया है? अपने राज्य और देश की भाषा हिंदी शब्द को भूल जाइएगा? हमको तो आश्चर्य लग रहा है,आप खेती करते हैं न जी, खेती तो आम आदमी करता है. नीतीश ने कहा कि आपको यहां सुझाव देने के लिए बुलाया गया है. यहां आप आधा अंग्रेजी बोल रहे हैं. यह भारत है न, यह बिहार है न जी. जब से कोरोना आया है, तब से ही सब लोग ऐसा हो गया है. हम देख रहे हैं कि आजकल सभी लोग मोबाइल पर ये सब देख रहे हैं. सब अपनी पुरानी भाषा को भूल रहे हैं, पुरानी चीजों को भूल रहे हैं इसलिए जरा ठीक से बोलिए, अपनी भाषा में बोलिए. सीएम नीतीश के इस फटकार का ऐसा असर पड़ा कि मंच से बोल रहे एक अफसर को माफी भी मांगनी पड़ गई.
जब अपने मंत्री की पकड़ी गर्दन
इसी तरह सितंबर में नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ उनकी सरकार में मंत्री अशोक चौधरी समेत तमाम नेता भी थे. तभी पत्रकारों ने उनसे कोई सवाल किया, तो उन्होंने पीछे मुड़कर अपने साथ खड़े मंत्रियों में पहले अशोक चौधरी को ढूंढा और फिर गर्दन पकड़ कर उन्हें खींचकर जबरन मीडिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया. नीतीश कुमार की इस अप्रत्याशित प्रतिक्रिया को देखकर वहां मौजूद पत्रकार और मीडियाकर्मी भी हैरान हो गए.
जब शोक सभा में अपने मंत्री पर पुष्प वर्षा करने लगे नीतीश
पिछले दिनों नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान नीतीश कुमार अचानक महावीर चौधरी की तस्वीर पर चढ़ाने के लिए रखे फूलों को उठाकर अशोक चौधरी पर पुष्प वर्षा करने लगे. इसे देखकर पहले हर कोई हैरान रह गया, फिर सब हंसने लगे.