सोनबरसा,परिहार / सीतामढ़ी : बिहार में नेपाल से लगातार शराब की खेप आ रही है जिसे रोकने के लिए एसएसबी का प्रयास लगातार जारी है,लेकिन खुली सीमा कहीं न कहीं शराब मांफीया,तस्कर व अपराधियो के लिए मदतगार ही साबित हो रही है,और यही कारण है कि लगातार प्रयास के बावजूद नेपाली शराब की खेप बिहार में आ रही है।हांलाकि एकबार फिर से गुप्त सूचना पर लालबन्दी एसएसबी जवानों को जहां शराब,कार व बाइक को जब्त करने में सफलता हासिल हुई है वही शराब के एक तस्कर को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त हुई है ।
लालबन्दी एसएसबी कैम्प के जवानों ने रविवार को मुख्य आरक्षी विजय कुमार के नेतृत्व में भारत नेपाल पिलर संख्या 317/22 के निकट बथुआरा में 28 पेटी शौफी शराब बरामद किया है। इस सिलसिले में एक तस्कर को गिरफ्तार और तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन जब्त कर लिए गए हैं।गिरफ्तार तस्कर की पहचान भुतही ओपी थाना क्षेत्र के बद्री राउत के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है।
एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी की भारत नेपाल सीमा के कच्चे रास्ते से के कुछ शराब तस्कर पहुंचने वाले हैं। वह उसी रास्ते का इस्तेमाल कर बिहार में देसी शराब की बडी़ खेप पहुंचाने वाले हैं। सूचना के आधार पर एसएसबी टीम संबंधित इलाके के निर्दिष्ट स्थान पर घात लगाकर तस्करों का इंतजार कर रही थी। तभी एक सेंट्रो कार वाहन संख्या DLIC20419 और टीवीएस अपाचे BR55B5128 मोटरसाइकिल वहां पहुंची तो एसएसबी ने घेर लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनमें छिपाकर रखी गई 28 पेटी (840 बोतल) शौफी शराब बरामद हुई।इस सिलसिले में वाहन पर सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया वही दोनों वाहन जब्त कर लिए गए। बाइक पर सवार व्यक्ति धुंध का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया।जब्त शराब और वाहन को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है ।
स्रोत राष्ट्रीय खबर