केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को नौबतपुर स्थित तरेत मठ का दौरा किया, जहां बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम होने वाला है. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात की. इस दौरान पत्रकार उनके काफी करीब पहुंच गए थे तो उन्होंने प्रयागराज में अतीक अहमद हत्याकांड को याद करते हुए कहा- थोड़ी दूरी बनाकर रहिए. आपलोग जानते ही हैं कि प्रयागराज में कांड हो चुका है. ऐसा नहीं किया कोई दंगाई आ जाए.
मीडिया से बातचीत में नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, आयोजक पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम कराना चाहते थे पर नीतीश कुमार की तुष्टिकरण करने वाली सरकार ने इजाजत नहीं दी.
गिरिराज सिंह ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर दावा करते हुए कहा, नीतीश कुमार ने सत्ता के नशे में बाबा बागेश्वर को पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. गांधी मैदान ईद, बकरीद, नमाज पढ़ने और उसके बाद पीएम मोदी को गाली देने के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है.
गिरिराज सिंह ने कहा, अब कार्यक्रम का आयोजन नौबतपुर में हो रहा है तो नौबतपुर ही नहीं पूरे विक्रम पाली से लोग वहां आने वाले हैं. उन्होंने दावा किया कि कम से कम पांच लाख लोगों की भीड़ कार्यक्रम में आने वाली है. यह एक सनातन समुद्र जैसा होगा. जो कोई भी इसका विरोाध् करेगा, इस समुद्र के आगे टिक नहीं पाएगा.