सीतामढ़ी के एसआईटी इंजीनियरिंग के छात्रों ने विधि व्यवस्था को लेकर हंगामा किया। गुरुवार को जब हॉस्टल संचालक के द्वारा बच्चो से मेस का छह महीने का पैसा एडवांस करने को कहा गया। जिसके बाद छात्रों ने छह महीने का पैसा एक साथ देने से इनकार कर दिया।
इतने में होस्टल संचालक और छात्रों के बीच कहा सुनी होने लगी और छात्रों ने कॉलेज कैंपस में निकलकर हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं छात्रों के द्वारा कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।
करीब दो घंटे तक किया हंगामा
कॉलेज में क्लास का टाइम होने के बावजूद छात्र क्लास में नहीं जा रहे थे। छात्रों का गुस्सा और ज्यादा बढ़ता इससे पहले प्रिंसिपल के द्वारा छात्रों के नाम पर नोटिस जारी कर जल्द क्लास ज्वाइन करने का निर्देश जारी किया गया।
करीब दो घंटे के बाद छात्रों ने क्लास ज्वाइन कर लिया और हंगामा शांत हुआ। इसे पूर्व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे छात्रों ने कहा की इस कॉलेज में वाईफाई की सुविधा नहीं है। इमरजेंसी सेवा में एंबुलेंस की सुविधा नहीं है।
व्यवस्था को लेकर किया हंगामा
लाइब्रेरी में बेहतर किताब नहीं हैं। सही से भोजन उपलब्ध नहीं होता है और हॉस्टल संचालक के द्वारा मेस के 6 महीने का पैसा एडवांस करने के लिए बोला जा रहा हैं। जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है। हमलोग हमेशा एक महीने का पैसा एडवांस करते आए है।
बावजूद छह महीने का पैसा एडवांस मांगा जा रहा है। इसके अलावा तमाम समस्याओं को लेकर जमकर आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों ने कहा हम लोग ये मांग कर रहे थे कि व्यवस्था में सुधार किया जाए लेकिन धीरे-धीरे और भी व्यवस्था खराब होते जा रहा है।
हंगामा का असर नए नामांकन पर भी पड़ा
फर्स्ट राउंड छात्रों का नामांकन का लास्ट दिनांक 17 अगस्त तक था लेकिन फर्स्ट राउंड छात्रों का नामांकन दो घंटे देरी से सुचारू रूप से फिर से नामांकन चालू हो सका है ऐसे कई छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि उन लोगों का आखिरी दिन था फर्स्ट राउंड ऐडमिशन करवाने का लेकिन कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्रों को समझाने पर आखिरकार मामला शांत कराया गया और फिर से एडमिशन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चालू कर दी गई।