बिहार चुनाव को लेकर तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. तेजप्रताप यादव सोमवार को अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में राज्य की कई प्रमुख सीटों से उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. वहीं सबसे बड़ा ऐलान तेज प्रताप यादव ने खुल को लेकर किया है. तेजप्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह वही सीट है, जहां से उन्होंने 2015 में जीत दर्ज की थी और राजनीति में अपनी शुरुआत की थी. वहीं तेजप्रताप यादव ने पटना की चर्चित मनेर सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.
तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर मनेर से शंकर यादव आरजेडी के भाई वीरेंद्र और एनडीए के उम्मीदवार को चुनौती देते नजर आएंगे. दरअसल तेजप्रताप यादव ने मनेर सीट को लेकर पहले ही कहा था कि वह मनेर से मजबूत उम्मीदवार को उतारेंगे और भाई वीरेंद्र को वो वहां से हरवाने का काम करेंगे.
तेजप्रताप यादव ने किसको कहां से दिया टिकट, देखें लिस्ट

तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह चुनाव “जनता की आवाज़ और युवाओं के सम्मान” का चुनाव होगा. उन्होंने दावा किया कि उनकी टीम बिहार में नई राजनीति की शुरुआत करेगी और जनता को एक “साफ-सुथरा विकल्प” देगी. सूत्रों के मुताबिक, तेज प्रताप की पार्टी की उम्मीदवार सूची में कई युवा चेहरे शामिल हैं, जिनमें छात्र राजनीति से जुड़े और सामाजिक कार्यकर्ता पृष्ठभूमि के लोग भी हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि तेज प्रताप अपनी पार्टी को युवाओं की ताकत के रूप में पेश करना चाहते हैं.
