बिहार और आरजेडी में भले ही सियासी गर्माहट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही लालू यादव के परिवार में भी कलह देखने को मिल रही है. इन सबके के बीच लालू परिवार में गुड न्यूज आई है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिर पापा बन गए हैं. उन्होंने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है.
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. घर में छोटे बच्चे के आने से बहुत खुश हूं. जय हनुमान. बता दें एक दिन पहले ही लालू यादव और राबड़ी देवी बहू से मिलने कोलकाता पहुंची थी.
इससे पहले 2023 में तेजस्वी यादव एक बेटी के पिता बने थे, जिसका नाम कात्यायनी रखा गया था. वह कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थीं. लालू परिवार में नए सदस्य के आने से खुशी का माहौल है. लोग तेजस्वी यादव और उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं. तेजस्वी यादव की शादी 9 दिसंबर 2021 को राजश्री यादव से हुई थी.
चर्चा में लालू परिवार
देश भर में पिछले 2 दिनों से लालू यादव और उनका परिवार खासा चर्चा में बना हुआ है. चर्चा की वजह तेजप्रताप का सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को लेकर पोस्ट करना और बाद में उसे गलत बताया है. इस पोस्ट के कारण लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया. इसके बाद से ही कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
ऐसे समय में लालू परिवार के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. यही कारण है कि खुद लालू और राबड़ी देवी बीते दिन कोलकाता अपनी बहू से मिलने पहुंच गए थे. इसके पहले से ही यहां तेजस्वी मौजूद थे. हालांकि अब तक इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम और परिवार में आई खुशी पर तेज प्रताप यादव का कोई रियेक्शन सामने नहीं आया है.
