शादी को लेकर हर किसी का सपना होता है की भव्य हो, यादगार हो, बारात हो, बैंड बाजे हों, रिश्तेदार हों. वहीं बिहार में एक शादी ऐसी भी होती है जो यादगार तो होती है लेकिन ये जबरिया होती है. ये पकड़ौआ विवाह है. ये ऐसी शादी है जिसमें लड़का है, लड़की है, लड़की की रजामंदी भी है, लेकिन लड़का विरोध कर रहा है. ये पकड़ौआ विवाह बिहार के समस्तीपुर में हुआ है. बिहार में इस शादी की काफी चर्चा है.इस विवाह में शादी की रस्म के नाम पर लड़के से मंदिर में जबरन लड़की की मांग भरवा दी जाती है और माला डलवा दिया जाता है.
मामले में नई कहानी सामने आई है. लड़की का दावा है कि वो लड़के की प्रेमिका है. उससे फोन पर बातें होती थी. लड़के ने शादी का वादा भी किया था पर सरकारी नौकरी लगते ही मुकर गया और फोन उठाना भी बंद कर दिया. लड़के का दावा है कि लड़की दूर की रिश्तेदार है. इस लिहाज से कभी कभार फोन पर बात हो जाया करती थी. दोनों के बीच न ही कोई प्यार है और न ही शादी का वादा.
ये है पूरा मामला
प्रमोद कुमार सहनी और रौशनी कुमारी की समस्तीपुर के विद्यापतिधाम मंदिर में हुआ पकड़ौआ शादी हो गई. लड़की की माने तो वो दो साल से प्रमोद के साथ रिश्ते में थी. फोन पर लगातार बातें होती थी और शादी का वादा भी किया था. प्रमोद की रेलवे में सरकारी नौकरी लग गई उसने बात करना बंद कर दिया. रेलवे में नौकरी लगते ही दहेज की मांग होने लगी. प्रेमिका का दावा कि प्रेमी को कई बार समझाया लेकिन वो नहीं माना. फिर रौशनी ने विद्यापतिधाम मंदिर में लड़के को मिलने बुलाया, शादी के लिए दबाव बनाया, लेकिन प्रमोद नहीं माना. फिर पकड़ौआ विवाह हुआ. मंदिर में हुआ विवाद विवाह तक पहुंचा
बताया जा रहा है कि लड़की ने मंदिर में प्रमोद को मिलने के लिए बुलाया. वहीं दोनों में अनबन हुई. ये सब देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इसी दौरान लड़की के घर वाले भी आ गए और ऐन मौके पर पकड़ौआ विवाह संपन्न करा दिया गया. इस शादी से रौशनी काफी खुश है वहीं प्रमोद का चेहरा उतरा हुआ है.