आज के डिजिटल वर्ल्ड में ऑनलाइन गेम का चलन तेजी से बढ़ गया है. खासकर बच्चों में फोन या कंप्यूटर पर गेम खेलने की आदत आम हो गई है. वहीं पिछले कुछ समय से ऑनलाइन गेमों के दुष्प्रभाव भी देखने को मिले हैं. जिसके बाद सरकार ने कई तरह के गेम बैन भी किए हैं. इस बीच अब जानकारी आई है कि ऑनलाइन गेमिंग को लेकर केंद्र सरकार जल्द ही नया कानून ला सकती है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि ऑनलाइन गेमिंग के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए केंद्र उचित नीति या नया कानून लेकर आएगी. रेलवे, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने सभी राज्यों के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों के साथ बैठक की थी, जो ऑनलाइन गेमिंग के प्रभाव को लेकर चिंतित थे.
मंत्री वैष्णव ने कहा, “हर राज्य ने समाज पर ऑनलाइन गेमिंग के प्रभाव के बारे में गंभीर चिंता दिखाई है, विशेष रूप से इसकी लत को लेकर. लोग इसके आदी हो रहे हैं और अजीब तरह से सामाजिक मानदंडों के भीतर व्यवहार भी कर रहे हैं. जो समाज के सद्भाव को प्रभावित कर रहा है. इसलिए हमने सभी हितधारकों के साथ एक बहुत ही गंभीर परामर्श प्रक्रिया शुरू की है. हम बहुत जल्द एक उचित नीति लेकर आएंगे, जिसमें एक नया कानून या विनियमन भी शामिल हो सकता है.”
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र डेटा विधेयक और डिजिटल इंडिया विधेयक लेकर आ रहा है. उनके अनुसार, डेटा बिल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और यह दुनिया के लिए एक आदर्श बन जाएगा. डिजिटल इंडिया विधेयक के संबंध में उन्होंने कहा कि इसका मसौदा तैयार किया जा रहा है