मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डॉक्टर उस समय हैरान रह गए जब अचानक से सैकड़ो लोग रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच गए. दरअसल एक पागल कुत्ते ने भैंस को काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन उससे पहले उसी भैंस के दूध से बने मट्ठे रायता भी बनाया गया था जिसे कई लोगों ने पिया.
लेकिन जब पता चला कि भैंस की पागल कुत्ते के काटने से मौत हो गई है तो सभी लोग घबरा गए. आनन-फानन में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंच गए, जिससे लंबी कतार लग गई.
जानकारी के अनुसार, ये मामला ग्वालियर जिले के ग्राम चांदपुर का है. यहां ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें शरीर में जहर फैलने का डर बना हुआ है. सभी ग्रामीण डबरा सिविल अस्पताल एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंच गए.
एक साथ सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर भी हैरान रह गए. अब तक लगाए जा चुके हैं 700 इंजेक्शन बीएमओ डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों को 700 इंजेक्शन लगाए गए, कुछ कम पड़े तो आसपास से मंगवाकर पूर्ति की गई. हालांकि अभी तक सभी लोग स्वस्थ हैं और कोई दिक्कत की बात सामने नहीं आई है.