सीतामढ़ी के चोरौत प्रखंड मुख्यालय स्थित रामबाग में नवनिर्मित थाना भवन का विधिवत उद्घाटन कर उसे स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार रंजन ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर नए भवन का शुभारंभ किया। इस दौरान वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना भी की गई।
थाना प्रभारी मोनी कुमारी ने पूजन कार्य संपन्न कराया। प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित सत्यम शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करवाई। इस अवसर पर थाना कर्मियों और स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया।
चोरौत थाना अपने स्थापना काल से ही ट्राइसम भवन से संचालित हो रहा था। ओपी के समय से ही इस अस्थायी भवन में कामकाज चल रहा था, जिससे अभिलेखों के रखरखाव और कर्तव्यों के निर्वहन में कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नए भवन में स्थानांतरण से इन समस्याओं से मुक्ति मिल गई है।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस नवनिर्मित थाना भवन में महिला और पुरुष कैदियों के लिए अलग-अलग हाजत की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त, थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के लिए कक्ष बनाए गए हैं। पुलिस बल के रहने के लिए भी कमरे उपलब्ध कराए गए हैं।
इस अवसर पर विधायक प्रो० नागेन्द्र राउत, एएसपी सह एसडीपीओ सुनीता कुमारी, प्रमुख विभा राउत, इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ अमित कुमार अमन, सीओ रमेश कुमार, प्रोफेसर शैलेश झा, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र, पूर्व प्रमुख सह पंसस ओमप्रकाश राय, संजय ठाकुर, पूर्व मुखिया रामसखा चौधरी, मुखिया संजय कुमार साह, प्रमोद हाथी, पंसस दिलीप मंडल, हनुमान शरण, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, दीनबंधु पूर्वे, साधु साफी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

