दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक कुत्ते के भौंकने को लेकर नाबालिग ने 86 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि उन्हें एक महिला ने बताया कि 17 वर्षीय लड़के ने उनके पति के साथ मारपीट की. और अब उनसे भी लड़ाई कर रहा है.
सूचना मिलते ही पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची. उन्होंने सबसे पहले 65 वर्षीय घायल बुजुर्ग को राव तुलाराम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. फिर बुजुर्ग की पत्नी की शिकायत पर घासीपुरा नांगली डेहरी के रहने वाले एक लड़के के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया. महिला ने बताया कि आरोपी लड़का अचानक से उनके घर में घुसा और उनके पति अशोक कुमार को लोहे की रोड से पीटना शुरू कर दिया.
कुत्ते को मारने पहुंचा था नाबालिग जांच में पता चला कि नाबालिग लड़का अशोक कुमार के कुत्ते द्वारा भौंकने से बेहद नाराज था. 18 मार्च के दिन वह लोहे की रॉड लेकर अशोक कुमार के घर कुत्ते को मारने के लिए घुसा. अशोक कुमार ने कुत्ते को बचाने की कोशिश की तो आरोपी लड़के ने उन्हें ही पीटना शुरू कर दिया.
नाबालिग पर मर्डर का मामला दर्ज पुलिस ने जांच के शुरुआती दौर में नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड भेज दिया था, जहां से उसे लिखा-पढ़ी के बाद छोड़ दिया गया था. लेकिन 20 मार्च को अस्पताल से खबर आई कि अशोक कुमार की मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस ने मार्डर का मामला दर्ज करके जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड से नाबालिग को हिरासत में लेने की अर्जी दाखिल की है.