कटिहार जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चचेरे देवर के प्यार में भाभी पागल हो गई है. वह उसके साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है. बात पति को तलाक देने तक पहुंच गई है. देवर की शादी 3 अगस्त को तय हुई है. बावजूद उसके वह भी भाभी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. महिला को गांव वालों ने उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, जिसके बाद जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ.
कटिहार मनसाही थाना क्षेत्र के पंचवर्गा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शादीशुदा महिला अपने चचेरे देवर के साथ रंगे हाथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई. घटना गांव के हर गली मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि कविता कुमारी नाम की महिला, जो एक बच्चे की मां भी है अपने चचेरे देवर जीत कुमार शाह के साथ प्रेम संबंध में है. कविता ने पश्चिम बंगाल से अपने प्रेमी को बुलाकर ननिहाल में छिपाकर रखा था.
गांव वालों ने हाथ-पैर बांधकर की पिटाई
दोनों को कविता के नाना छेदी सिंह ने एक बंद कमरे में दिनदहाड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. फिर क्या था गांव वालों ने दोनों को पकड़ कर उनके हाथ-पैर बांधे और जमकर धुनाई कर दी. कविता की शादी 3 साल पहले मालदा के रहने वाले टिंकू शाह से हुई थी, लेकिन अब वह पति को छोड़कर प्रेमी संग जिंदगी बिताने की जिद पर अड़ी हुई है. दूसरी तरफ जीत की खुद की शादी 3 अगस्त को तय है, लेकिन वह भी भाभी के प्यार में पागल है.
तलाक तक पहुंची बात
मामला इतना बिगड़ गया कि गांव में पंचायत बिठानी पड़ी, जहां तलाक की बात तक लिखित में आ गई. अब तीन घर उजाड़ने के कगार पर है और सबसे ज्यादा नुकसान एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची का हो रहा है. जिसका भविष्य अब अधर में लटक गया है. गांव में हर तरफ सिर्फ यही गूंज सुनाई दे रही है. यह प्यार नहीं आफत है.
