बिहार में आरा में सरेआम कट्टा लहराता युवक गोली मारने की धमकी देता नजर आया. दो पक्षों के बीच युवतियों को छेड़ने को लेकर विवाद होने के बाद जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान एक पक्ष का युवक घर की छत पर चढ़ जाता है और कट्टा लहराते हुए दूसरे पक्ष के लोगों को गोली मारने की धमकी देता नजर आता है.घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, उस युवक की तलाश की जा रही है, जिसने कट्टा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी थी.दरअसल, शनिवार को आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबहा ओपी के कड़रा बसंतपुर गांव में महिलाओं के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट.
इसी दौरान एक पक्ष के युवक द्वारा अपने घर की छत पर चढ़कर विपक्षी लोगों को कट्टा दिखाकर गोली मारने की धमकी देने लगा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वहीं, इस झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं, अब युवक के कट्टा लहराने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, जिस युवक ने कट्टा लहराया था वह फरार है. साथ ही विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
बेटियों पर कसते हैं फब्तियां
एक पक्ष के निरंजन सिंह की माने तो उनके पड़ोस के लोग उनकी घर की महिलाओं, लड़कियों पर फब्तियां कसते थे. इसका विरोध करने पर मारपीट की गई फिर उसके बाद हथियार से फायरिंग कर जान से मारने की धमकी भी दी गई. जबकि इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों का फिलहाल कोई बयान नहीं आया है.
यह है पुलिस का कहना
घटना के संबंध में धोबहां ओपी सह प्रभारी पूजा कुमारी का कहना है कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है और इस दौरान कट्टा दिखाकर गोली मारने की धमकी देने की भी बात सामने आई है. मारपीट के दौरान दोनों ओर से कुछ लोग जख्मी हुए हैं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों का आवेदन लेकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है साथ ही उस युवक की तलाश की जा रही है कि जिसने हथियार दिखाकर गोली मारने की धमकी दी है.