वैशालीः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए आज का दिन अहम है. सात साल पुराने एक मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी है. सात साल पुराना मामला है और यह उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव से जुड़ा हुआ है. थोड़ी देर में हाजीपुर कोर्ट में व सशरीर पेश होंगे. एसजीएम-01 अस्मिता राज की कोर्ट में उन्हें पेश होना है.
लालू यादव की पेशी को लेकर हाजीपुर कोर्ट में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिस मामले में लालू की पेशी होनी है वह सात साल पुराना है. जानकारी के अनुसार, 2015 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के लिए वोट मांग रहे थे, इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दिया था.
इसी मामले को लेकर लालू यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. धारा-188 के तहत दो समुदायों के बीच भेदभाव और घृणा पैदा करने को लेकर यह केस दर्ज किया गया था