सीतामढ़ी। दुर्गा पूजा के नवमीं व दशमीं पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क है। जिले में शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है। वहीं ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया है। पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए 358 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। सदर अनुमंडल में 256 स्थान तो पुपरी अनुमंडल में 82 स्थान, वही बेलसंड अनुमंडल में 20 स्थानो पर दंडाधिकारी के स्वत पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 12 सेक्टर पेट्रोलिंग टीमों का गठन किया गया है।
वाहनों के लिए तय मार्ग और रोक: प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर स्पष्ट रूट प्लान जारी किया है। जिसमें डुमरा की ओर से आने वाले टैम्पो व चारपहिया वाहन नाहर चौक से आगे नहीं बढ़ पाएंगे। उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र से आने वाले वाहन आजाद चौक और भवदेपुर रेलवे गुमटी से नगर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। रीगा और पश्चिमी क्षेत्र से आने वाले वाहन जानकी स्थान चौक से नगर क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बड़ी बाजार से गोशाला जाने वाले वाहन मुरलिया चौक पर ही रोके जाएंगे। पासवान चौक से आंबेडकर चौक व बासुश्री चौक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
गोशाला चौक से पुनौरा धाम मंदिर तक वन-वे ट्रैफिक लागू रहेगा। मुजफ्फरपुर से आने वाले भारी वाहन एनएच-22 पर बाजिदपुर व पमरा की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे। अधिकारियों को दी गयी मॉनेटरिंग की जिम्मेवारी एसडीसी यूनुस अंसारी और पुलिस निरीक्षक सरोज कुमार को मेहसौल चौक, हुसैना पश्चिमी गुमटी, आजाद चौक, बाजार समिति, अमघट्टा, मोहनपुर, बसवरिया चौक, बरियारपुर और कांटा चौक की निगरानी सौंपी गई है।
डीसीएलआर सदर अमित राज और महिला थानाध्यक्ष श्वेता स्वराज को किरण चौक, हॉस्पिटल रोड, भवदेपुर चौक, महंथ साह चौक, गुदरी रोड, बासुश्री चौक, पासवान चौक, चकमहिला बस स्टैंड और लखनदेई पुल रिंग बांध क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यपालक दंडाधिकारी अजीत कुमार तिवारी और पुलिस निरीक्षक कृष्णनंद झा को सरावगी चौक, मिरचाइपट्टी, रिंग बांध, कवइया पोखर, वैदेही पोखर, माइजी पोखर, रीगा रोड, जानकी स्थान, कोट बाजार, सोनारपट्टी और महावीर स्थान क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। डीईओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी और पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार वन को परोरी पुल, गौशाला चौक, मधुबन, मुरलिया चक, खडका मोड़, महारानी स्थान, अंबेडकर चौक और कैलाशपुरी क्षेत्र की निगरानी का कार्य सौंपा गया है।
