पटना मेट्रो का ट्रायल आज मेट्रो स्टेशन पर किया गया। डिपो से निकलकर रविवार को मेट्रो स्टेशन की पटरी पर दौड़ी। डिपो से जीरो माइल और फिर भूतनाथ स्टेशन तक 3.6 किलोमीटर तक मेट्रो का ट्रायल हुआ।
इस दौरान मेट्रो की स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक की सुरक्षा से जुड़ी सभी चीजों की जांच हुई। इससे पहले 3 सितंबर को पहली बार मेट्रो का ट्रायल हुआ था, जो कि डिपो के अंदर ही 800 मीटर के ट्रैक पर दौड़ाया गया था।
राजधानी के लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
मेट्रो को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके शुरू होने से पटना की जाम समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। अभी पटना में ट्रैफिक जाम लोगों की सबसे बड़ी परेशानियों में से एक है, ऐसे में मेट्रो एक बड़ी राहत साबित हो सकती है।
मधुबनी पेंटिंग से डिजाइन की गई मेट्रो की बोगियां
वहीं, पटना मेट्रो की बोगियों को मधुबनी पेंटिंग से डिजाइन किया गया है। पूरी बोगियां अब नारंगी कलर में दिखेंगी। मेट्रो की तीनों बोगियों की गेट, बॉडी, खिड़की सहित हर जगह स्टीकर लगाने का काम पूरा हो गया है।बोगियों के बाहर ही नहीं बल्कि अंदर का भी लुक बदला गया है। मेट्रो की छत पर मधुबनी पेंटिंग की स्टीकर चिपकाई गई है। बोगियों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप, नालंदा खंडहर सहित बिहार के सभी टूरिस्ट प्लेस की तस्वीरों से सजाया जा रहा है।
किराया 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक हो सकता है
पटना मेट्रो का किराया 5 से 6 कैटेगरी में तय किया जाएगा। कम दूरी पर ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ सकता है, लंबी दूर वालों को फायदा होगा।सरकार जल्द ही फेयर फिक्सेशन कमेटी का गठन करेगी। इसके बाद किराये पर आखिरी फैसला हो जाएगा। मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के नेतृत्व में एक कमेटी इस पर काम कर रही है।
खेमनीचक के पास काम अभी पूरा नहीं
आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन का फिनिशिंग वर्क पूरा किया जा रहा है। यात्रियों के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर तो लगाया गया है, लेकिन उसकी फिनिशिंग अबतक नहीं हो सकी है। वहीं, खेमनीचक के पास पांच पिलरों पर स्लैब चढ़ाना बाकी है। यहां स्लैब चढ़ाकर फिनिशिंग होने के बाद ही डिपो से मलाही पकड़ी तक मेट्रो ट्रेन पहुंचेगी।
मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक तीन स्टेशनों का फिनिशिंग वर्क 85 प्रतिशत पूरा हो गया है। इनमें जीरोमाइल, भूतनाथ और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, फ्लोर आदि का काम पूरा हो चुका है। पार्किंग सहित अन्य 15 प्रतिशत काम करना बाकी है।
