लव जिहाद के आरोप में घिरे मशहूर यू-ट्यूबर कॉमेडियन मणि मेराज को यूपी पुलिस ने पटना के अनीसाबाद इलाके से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मणि मेराज अनीसाबाद स्थित अपने दोस्त के फ्लैट से साहेबगंज जाने के लिए जैसे ही अपने स्कॉर्पियो के पास पहुंचे, पुलिस की टीम ने उन्हें घेर लिया और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। यूपी पुलिस मणि मेराज को पटना कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अपने साथ यूपी ले गई है। बताया जा रहा है कि टीम ने पटना में कई घंटे मणि मेराज से पूछताछ की है। मणि मेराज मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड के रहने वाले हैं।
यू-ट्यूब पर शॉर्ट कामेडी बनाकर मशहूर हुए। हाल ही में इन्होंने बन्नू द ग्रेट के साथ भोजपुरी फिल्म भी रिलीज किया था। वे इन दिनों अपनी को-एक्ट्रेस बन्नु द ग्रेट के साथ विवादों में फंसे हैं। उनकी को-एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लाइव आ कर कई संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ चुका है। मणि मेराज के टीम के सदस्य सैफुल अंसारी ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि यूपी के खोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने यू-ट्यूबर मणि मेराज पर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के िलए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए खोड़ा थाने में केस दर्ज कराया था। को-एक्ट्रेस वन्नू ने मनी मिराज पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। चर्चा है कि पुलिस ने इसी मामले में मणि मेराज को गिरफ्तार किया है।
युवती का आरोप : दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव युवती ने आरोप लगाया कि करीब ढाई साल पहले यू-ट्यूबर ने शादीशुदा होने की बात छिपाकर उससे दोस्ती की। इसके बाद एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोशी की हालत में शारीरिक संबंध बनाए। होश में आने पर जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने शादी करने का झांसा दिया। कुछ दिन बाद वह उन्हें अपने घर ले गया और शादी भी कर ली, लेकिन शादी करने की बात को छिपाकर रखने को कहा। इस दौरान लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया। आरोपी ने उस पर धर्म परिवर्तन करने व गोमांस खाने तक का दबाव बनाया। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उनसे लाखों रुपए भी लेकर हड़प लिए। कुछ दिन बाद उन्हें पता चला कि मेराज के कई अन्य लड़कियों से भी संबंध है और वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। जब विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट की और परिवारवालों ने जान से मारने की धमकी दी।
