बिहार में सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर उग्र प्रदर्शनकारियों ने इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी। हालांकि यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने प्लेटफॉर्म 4 पर तोड़फोड़ की। यहां स्टेशन की दुकानों से सामान भी लूट लिए गए। छपरा में रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी एक ट्रेन की बोगी को आग के हवाले कर दिया गया। शहर के कई जगहों पर बसों और बाजारों में तोड़फोड़ की खबर है।
कैमूर के भभुआ रोड स्टेशन पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की। आरपीएफ उन्हें रोकने की कोशिश में जुटी है। रेल यात्री सहमे हुए हैं। रेल कर्मियों के अंदर भी दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ और आगजनी के फोटो और वीडियो बनाने पर भी भड़क रहे हैं।
सीवान में रेलवे ट्रैक पर आगजनी करके अभ्यर्थियों ने ट्रेन सेवा को बाधित कर दिया है। बक्सर में लगातार दूसरे दिन छात्र प्रदर्शन करने उतरे। इस दौरान डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में तोड़फोड़ और आगजनी की खबर मिल रही है।
नवादा रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़
नवादा रेलवे स्टेशन पर सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने सड़कों पर उतरकर आगजनी की। इसके बाद छात्र नवादा रेलवे स्टेशन पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। यहां गया-हावड़ा रूट को पूरी तरह बाधित कर दिया गया है। बिहार के अन्य जिलों में भी रेल और सड़क मार्ग बाधित किया गया है।
बक्सर में लगातार दूसरे दिन छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है। आरपीएफ ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर हुए प्रदर्शन को लेकर 50 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उग्र प्रदर्शन करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
आरा-छपरा में ट्रेन में लगाई आग अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे युवाओं के निशाने पर मुख्य तौर से भारतीय रेल ही रहा. उग्र प्रदर्शनकारियों ने छपरा में यात्री ट्रेनों को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचया. तोड़फोड़ करने के साथ ही पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी गई. प्लेटफॉर्म पर भी सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. रेलवे ट्रैक पर विरोध-प्रदर्शन करने के कारण ट्रेनों का परिचालन भी ठप हो गया. इससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर पड़ने वाले आरा में भी उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है. युवाओं की भीड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर तोड़फोड़ की है. साथ ही ट्रेन में आग लगाने की भी सूचना है. प्लेटफॉर्म पर भी तोड़फोड़ की गई है. बाद में सुरक्षाबलों ने सभी को वहां से खदेड़ा.
ट्रेन सेवा बाधित बिहार में अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्लेटफार्म पर व्यापक पैमाने पर तोड़फोड़ की. प्लेटफार्म पर लगी कुर्सियों को उखाड़ कर फेंक दिया गया. सहरसा में भी उग्र युवाओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. सुबह से ही उग्र छात्रों का हुजूम सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहा है. उग्र छात्रों ने सहरसा रेलवे स्टेशन के पास सहरसा-मानसी रेल लाइन को पूरी तरह से बाधित कर दिया. इसके कारण सहरसा से खुलने वाली सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सहरसा-पटना राज्यरानी समेत अन्य यात्री ट्रेनें स्टेशन पर ही खड़ी हैं. अन्य ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ है.
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ युवाओं का गुस्सा सिर्फ रेलवे पर नहीं उतरा, बल्कि सड़क मार्ग को भी कई जगहों पर बाधित किया गया. नवादा में आंदोलित छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उग्र युवाओं ने पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को सद्भावना चौक के पास बाधित कर दिया गया है. एनएच पर आगजनी के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं, मुंगेर में NH-80 को भी जाम कर दिया गया. प्रदर्शनकारी के हिंसक प्रदर्शन के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.