हिलसा थाना क्षेत्र के कामता हॉल्ट के समीप सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक जान की परवाह किए बिना 132 केवी हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गया। करीब ढाई घंटे तक चले इस ‘हाई वोल्टेज ड्रामे’ के दौरान स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों की सांसें अटकी रहीं। काफी मशक्कत और मान-मनौवल के बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। युवक सुबह खेत के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। प्रत्यक्षदर्शी किसानों ने बताया कि जब वे पटवन के लिए खेत पहुंचे, तो देखा कि युवक अचानक बिजली के पोल पर चढ़ने लगा।
ग्रामीणों ने पहले रोका
ग्रामीणों ने उसे शोर मचाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन वह इशारों में बात करते हुए पोल के सबसे ऊपरी शिखर पर जाकर बैठ गया। रेस्क्यू के बाद पुलिस पूछताछ में युवक ने जो कारण बताया, उसे सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए। युवक ने कहा कि उसे बहुत ठंड लग रही थी, इसलिए अच्छी धूप सेंकने के लिए वह पोल के ऊपर चढ़ गया था। युवक की पहचान कटिहार जिले के परसाई गांव निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह पिछले एक महीने से भटक रहा है और उसे अपने घर का पता याद नहीं है।
सतर्कता से टला हादसा
घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। बिजली विभाग से संपर्क कर लाइन कटवाई गई ताकि कोई अनहोनी न हो। पुलिसकर्मियों ने नीचे से युवक को बातों में उलझाए रखा और आखिरकार उसे सकुशल उतारने में सफलता पाई। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होता है। वह अपना पता स्पष्ट नहीं बता पा रहा है। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके परिजनों को सूचित करने का प्रयास किया जा रहा है।

