साइंस स्ट्रीम के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग और मेडिकल में अपना करियर बनाते हैं। दोनो ही कोर्सेज को सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि लगभग हर कंट्री में काफी तवज्जो मिलती है। जो स्टूडेंट्स अपने करियर को इंजानियरिंग लाइन में आगे बढ़ाते हैं, वे B.Tec करते हैं। इस कोर्स को करने के बाद या तो वो जॉब करते हैं या फिर ज्यादातर MBA की पढ़ाई को करना पसंद करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज कल स्टूडेंट्स में B.Tech के बाद MBA करने का क्रेज सा बना हुआ है। अब सवाल ये उठता है, ऐसा क्यों? आखिर क्यों बीटेक करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स MBA करने को प्राथमिकता देते हैं। आज हम आपको इस खबर के जरिए इसी बात के बारे में बताएंगे।
बीटेक के बाद एमबीए करना छात्र-छात्राओं में आजकल काफी प्रचलित है। जिसकी मुख्य वजह और अच्छी नौकरी के अवसर खुलना है। दरअसल, बीटेक के बाद एमबीए करने से न सिर्फ आपके स्किल डेवलेपमेंट के लिए फायदेमंद है बल्कि इससे ज्यादा अच्छी नौकरी के मौके भी खुल जाते हैं। बता दें के बीटेक के बाद एमबीए करने और कई फायदे हैं जो नीचे बिंदुवार तरीके से बताए गए हैं।
इन प्वाइंट्स से समझिए
- बीटेके के बाद एमबीए करने से आप टेक्निकल और मैनेजनमेंट, दोनों में एक्सपर्ट हो जाते हैं।
- एमबीए करने के बाद स्टूडेंट्स अपने किए गए स्पेशलाइजेशन के आधार पर जॉब प्रोफाइल चुन सकते हैं।
- अगर आपके पास प्रोफेशनल और टेक्निकल नॉलेज, दोनों ही हैं तो निश्चित रूप से मार्केट में उनकी डिमांड ज्यादा होगी।
- एमबीए करने के बाद सीनियर मैनेजमेंट पोस्ट पाने का बेहतर और उच्च अवसर होता है।
- एमबीए डिग्री के बाद करियर के कई अवसर मिलते हैं जिससे स्टूडेंट्स के प्रोफेशनल लाइफ में गति और रोमांच बना रहता है।
- मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद बड़े वैश्विक ब्रांडों में नौकरी पाने की संभावना अधिक होती है।