बिहार की राजनीति में इन दिनों आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का नाम चर्चा में बना हुआ है. इसके पीछे की वजह उनकी एक रिकॉर्डिंग है, जो इस समय देशभर में वायरल हो रही है. इस ऑडियो में वे पंचायत सचिव को जूतों से मारने की बात कहते नजर आ रहे हैं. अब इस पूरे मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की एंट्री भी हो चुकी है. तेजी प्रताप ने सीधे-सीधे आरजेडी के ऊपर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. इसके साथ ही सवाल पूछा है कि क्या अब विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई की जाएगी.
मनेर विधानसभा सीट से राजद के विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के साथ हुई मोबाइल फोन पर बातचीत वाले मामले में अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की भी एंट्री हो गई है. तेज प्रताप यादव ने सीधे-सीधे राजद के ऊपर ही सवाल उठा दिया है कि क्या आरजेडी अपने विधायक पर भी कार्रवाई करेगी?
विधायक का ऑडियो वायरल
कुछ दिन पहले ही राजधानी के मनेर विधानसभा सीट से राजद के विधायक भाई वीरेंद्र और उनकी ही विधानसभा क्षेत्र के पंचायत सचिव के बीच मोबाइल फोन पर हुई बातचीत ने तहलका मचा दिया था. इस वायरल हुए ऑडियो को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से बात कर रहे थे. पंचायत सचिव ने आरोप लगाया था कि भाई वीरेंद्र ने उन्हें धमकी दी है. देखते ही देखते यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
इस वायरल ऑडियो के बाद पंचायत सचिव ने सोमवार को ही राजधानी के एससी-एसटी थाना अध्यक्ष को अपना एक आवेदन भी सौंपा था, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें राजद विधायक की तरफ से धमकी दी गई है.
क्या विधायक पर होगी कार्रवाई- तेज प्रताप
विधायक और पंचायत सचिव के ऑडियो वायरल मामले में तेज प्रताप यादव की एंट्री हो गई है. तेज प्रताप यादव ने सीधे-सीधे अपने पिता की पार्टी पर ही उंगली उठाई है. तेज प्रताप ने फेसबुक पर अपने आधिकारिक प्रोफाइल से पोस्ट किया है कि क्या आरजेडी अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी? उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शों के उलट एससी-एसटी समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की जान से मारने की धमकी दी.
तेज प्रताप ने यह भी लिखा है कि मुझे तो जयचंद की साजिश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया. अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान, भाषणों में नहीं आचरण में दिखना चाहिए.
परिवार और पार्टी से बाहर हैं तेजप्रताप
तेज प्रताप यादव किसी न किसी बात को चर्च में बने रहते हैं. कुछ दिन पहले अपने निजी जीवन को लेकर के तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद राज्य की राजनीति में बवाल मच गया था. इस पोस्ट के बाद कड़े कदम उठाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह सालों के लिए निलंबित कर दिया था.
