बिहार के पटना में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. मजदूर खाली जमीन पर बालू डाल रहे थे. तभी दूसरा पक्ष आया और मजदूरों को रोकने का प्रयास करने लगा.
इस बात पर दोनों पक्षों में जड़प शुरू हो गई और एक पक्ष ने गोली चला दी. जिसमें एक मजूदर की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना पटना सिटी के अगमकुंआ थाना इलाके के आदर्श कॉलोनी में हुई. पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोपी की पहचान कर ली गई है.
युवक की गोली मारकर हत्या
मृतक का नाम सूरज कुमार है और वो नालंदा का रहने वाला है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह पटना पढ़ाई करने के लिए आया था. पुलिस के अनुसार जमीनी विवाद का मामला है. दो पक्षों में इसी बात को लेकर झड़प हुई है उसी दौरान गोली चली है और एक गोली सूरज कुमार को माथे में लगी है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है.
हत्यारों को पकड़ने में जुटी पुलिस
अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की पहचान की जा रही है जल्द ही पुलिस अपराधियों को पकड़ लेगी. सीसीटीवी में बदमाश भागते हुए नजर आ रहे हैं. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से लोगों में डर का माहौल है. पुलिस का कहना है कि शुरुआत जांच में पता चला है कि आपसी रंजिश के चलते यह घटना हुई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है