केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को फिर बिहार में होंगे। वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी जन्मस्थली सारण जिले के सिताब दियारा जायेंगे तथा जेपी को श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि पिछले ही सप्ताह 23 और 24 सितंबरर को अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आये थे। किशनगंज में उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा था कि वे हर माह बिहार आयेंगे। जरूरत पड़ी तो माह में दो बार भी आयेंगे। महज सप्ताहभर में उनके बिहार दौरे का दूसरा कार्यक्रम भी तय हो गया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने 11 अक्टूबर को गृहमंत्री के एक दिवसीय बिहार दौरे की जानकारी दी। संजय जायसवाल ने कहा कि सिताब दियारा के अलावा अमित शाह छपरा में भी सभा को संबोधित कर सकते हैं। छपरा के अमनौर में सहकारिता से जुड़ा एक भव्य सम्मेलन आयोजित किया जा सकता है, जिसमें कई जिलों के किसानों को अमित शाह संबोधित कर सकते हैं। हालांकि इस पर अभी गृहमंत्री की ओर से स्वीकृति मिलनी बाकी है। प्रदेश भाजपा गृहमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में जुट गयी है।