सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी क्लब के तत्वावधान में कॉलेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन रंगा-रंग प्रस्तुति की गई। गीत, संगीत, नृत्य के साथ साथ कॉमेडी की प्रस्तुति से देर रात तक ठहाकों की फूलझड़िया फूटती रही। क्लब में शामिल कॉलेज के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति कर अपने प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार, क्लब इंचार्ज प्रो. आशिश कुमार, धर्मवीर कुमार, डॉ. अरुण कुमार, निशांत कुमार, डॉ. राजीव रंजन, रौशन कुमार दास, मो. सादिक नईम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने काॅलेज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कहा कि क्लब के गठन से विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास होगा।