जयपुर। शहर के पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के बीसीए स्टूडेंट नीरज शर्मा ने इंस्टाग्राम में बग फाइंडआउट करने में सफलता प्राप्त की है। इंस्टाग्राम के इस लूप फाइंड आउट में नीरज शर्मा ने इंस्टाग्राम की कमी बताते हुए इंस्टाग्राम टीम को सूचित किया है। बीसीए फस्र्ट ईयर के स्टूडेंट नीरज शर्मा ने अपने खोजी दिमाग के जरिए उजागर किया कि बिना यूजर को मालूम चले ही इंस्टाग्राम पर थमनेल चेंज किया जा सकता है, मतलब ये है कि किसी भी इंस्टग्राम आईडी की लॉगिंन और पासवर्ड के बिना भी इंस्टाग्राम थमनेल को बदला या उसमें फेरबदल किया सकता था।
खास बात यह है कि इंस्टाग्राम के इस लूप को खुद इंस्टाग्राम टीम को वैरीफाई करने में 3 महीने समय लग गया और पूरी जांच प्रक्रिया और प्रमाणों के साथ तीन महीनों की लंबी अवधि के बाद इंस्टाग्राम टीम ने छात्र नीरज शर्मा की खोज सही ठहराते हुए प्रमाणित किया और सराहते हुए सम्मानित किया।
नीरज की इस उपलब्धि के बाद फेसबुक ने अपने हॉल हॉफ फेम वॉल पर साल 2022 की सेंकेड पोजिशन नीरज शर्मा को प्रदान की, साथ ही पुरस्कार स्वरूप 38 लाख रुपए की धनराशि प्रदान कर सम्मानित भी किया। पोद्दार ग्रुप के चेयरमैन डॉ.आनंद पोद्दार ने स्टूडेंट्स नीरज शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के स्टूडेंट्स नीरज शर्मा ने ये कारनामा अभूतपूर्व है,स्टूडेंट को मिला ईनाम और सम्मान पूरे संस्थान के लिए गौरव की बात है।
पोद्दार कॉलेज के आईटी हैड डॉ. रुचिर सक्सेना और असिसटेंट प्रोफेसर शशिकांत शर्मा ने नीरज के बारे में बताया कि बीएससी फस्ट ईयर ड्रॉपआउट नीरज शर्मा ने अपने जिज्ञासु स्वभाव और खोजी दिमाग के चलते ही बीसीए में एडमिशन लिया, शुरू से ही एप्लिकेशन एरर खोजना और टैस्टिंग करना नीरज का शौक रहा है वो और स्टूडेंट्स से अलग है और काफी क्रियेटिव है। क्रिएटिविटी का ही नतीजा है कि ऑल ओवर वल्र्ड से फेकबुक की हॉलहॉफ फेम वॉल पर नीरज का नाम है। नीरज शर्मा के पिता एक बिजनसमैन हैं और मां स्कूल टीचर हैं।