बिहार के कई जिलों में बारिश और तेज हवा बाद प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राजधानी पटना के लोगों को भी शनिवार को गर्मी से राहत मिली. आज भी दक्षिण बिहार के जिलों में तेज हवा चलने के बाद थोड़ी राहत और मिल सकती है. वहीं मौसम विभाग पटना की ओर से 9 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है.
आज पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज में तेज हवा लगभग 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ चलेगी. इसके साथ ही मेघ गर्जन, ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना है. शेष उत्तर बिहार के जिलों में भी तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और बारिश होने की संभावना है.
दो से तीन डिग्री तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे के दौरान भी बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के तेज हवा चलेगी. ऐसे में मेघ गर्जन, ओलावृष्टि एवं बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. बिहार में अगले तीन से चार दिनों तक दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट होने का अनुमान है.