प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IMC 2022 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, उन्होंने जियो पवेलियन में प्रदर्शित ट्रू 5G उपकरणों को देखा और ‘जियो-ग्लास’ को खुद पहन कर उसका अनुभव किया। उन्होंने युवा Jio इंजीनियरों की एक टीम द्वारा एंड-टू-एंड 5G तकनीक के स्वदेशी विकास को भी समझा। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान से देश को हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सुविधा 5G की सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के छठे एडिशन में 5जी सर्विस का शुभारंभ किया। मोदी ने डेमो जोन में 5G का एक्सपीरियंस भी लिया। इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।
एयरटेल और जियो से लेकर नोकिया जैसी कंपनियों के होंगे स्टॉल
IMC 2022 में देश की तीनों प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां पहुंच रही हैं जिनमें एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया शामिल हैं। इसके अलावा इवेंट में इन कंपनियों के 5जी पार्टनर जैसे एरिक्शन, नोकिया आदि के भी स्टॉल होंगे। इन टेलीकॉम कंपनियों ने 5जी के लिए शाओमी, वनप्लस जैसी मोबाइल कंपनियों के साथ साझेदारी की है।
इस इवेंट में Vi ने क्लाउड गेमिंग के लिए CareGame के साथ साझेदारी की है जो कि फ्रांस की गेमिंग कंपनी है। IMC 2022 इवेंट में यूजर्स क्लाउड गेमिंग का आनंद लाइव ले सकेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस के इवेंट की पूरी जानकारी और पार्टनर की जानकारी IMC की वेबसाइट पर दी गई है। इसके अलावा इवेंट का लगातार अपडेट आईएमसी के ट्विटर हैंडल @exploreIMC पर भी दिया जा रहा है। इस इवेंट में भारतीय सेना में 5जी के इस्तेमाल के बारे में भी बताया जाएगा।
IMC 2022 के मुख्य वक्ता और अतिथि के रूप में पीएम मोदी के अलावा संचार इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, दूरसंचार मंत्रालय के अध्यक्ष डीसीसी और सचिव (टी), राजारामन (आईएएस), आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, भारती इंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल जैसी हस्तियां शामिल होंगी।