बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। भर्ती परीक्षा में कुल 7973 अभ्यर्थी सफल हुए । सामान्य संवर्ग से 3072 अभ्यर्थी पास हुए। जबकि ईडब्ल्यूएस से 817, एससी 1307, एसटी 82, एमबीसी 1470, बीसी 980 और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं वर्ग से 245 अभ्यर्थी चयनित हुए। इससे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 24 फरवरी 2022 से 08 अप्रैल 2022 तक शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना-800002 में आयोजित की गई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल 34090 अभ्यर्थी उपस्थित हुए तथा 7147 अनुपस्थित रहे ।
चयन सूची में 36.7 प्रतिशत महिलाएं और 63.3 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। गोरखा कोटे के 169 सीट खाली रह गईं। 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच चयन सिपाहियों को जिला व इकाइयों में योगदान करना होगा।
गृह रक्षक कोटि की कटऑफ
जनरल कैटेगरी में 194 का चयन हुआ।
पुरुष कट ऑफ मार्क्स – 42 , डेट ऑफ बर्थ – 10-01-1996
महिला कट ऑफ मार्क्स – 46.00 , डेट ऑफ बर्थ –