पटना से हाजीपुर जाने के दौरान गांधी सेतु पर लगने वाले जाम से लोग काफी परेशान होते हैं। हालांकि अब गांधी सेतु का पूर्वी लेन भी लगभग बनकर तैयार हो गया है तो जाम की स्थिति में थोड़ी कमी आएगी। इसके अलावा अटल पथ और जेपी सेतु से होकर पटना से हाजीपुर तक सिटी बस चलाने की योजना पर काम चल रहा है। ऐसे में बिना जाम का सामना किए अब आप हाजीपुर तक आसानी से पहुंच पाएंगे।
जल्द ही पटना से जेपी सेतु होकर हाजीपुर और सोनपुर तक के लिए भी सिटी बसें चलाई जाएगी। जेपी सेतु से जुड़ने के बाद अटल पथ पर सिटी बसें चलेंगी। इस नये रुट पर शुरुआत में 10 सिटी बसें चलायी जायेंगी। ये सभी सीएनजी बसें होंगी।
पिछले साल ही चलाने की थी योजना।
बता दें कि बीते वर्ष ही बीएसआरटीसी ने अटल पथ पर सिटी बसों को दौड़ाने की योजना बनायी थी। अटल पथ को जेपी सेतु से जोड़ने वाले फ्लाइओवर का निर्माण अब अंतिम चरण में है और मई तक यह पूरा होगा। उसके तत्काल बाद बीएसअारटीसी इस नये रूट पर बस सेवा शुरू कर देगी। अटल पथ का जेपी सेतु से जुड़ने तक केवल अटल पथ पर बस चलाने का प्रयास किया गया। कुछ दिनों पहले आयोग की ट्रायल टीम दो बार बस लेकर अटल पथ पर ट्रॉयल के लिए निकली। लेकिन इस दौरान दीघा बाजार में निर्माणाधीन फ्लाइओवर के नीचे से बस को मोड़ना बेहद परेशानी भरा रहा।
बांकीपुर दानापुर रोड पर जाम की भी स्थिति हो रही है। ऐसे में फिलहाल बस के परिचालन को रोक दिया गया है। अटल पथ पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम पूरा होने और इसे जेपी सेतु से जुड़ने के बाद बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि जून के शुरुआत में यह शुरू हो जाएगा।