रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज छठा दिन है. दोनों देशों में से कोई भी हार मानने के लिए तैयार नहीं है. रूस की तरफ से यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं, जबकि यूक्रेन के सैनिक भी अपने देश को बचाने के लिए डटकर रूसी सैना का सामना कर रहे हैं. दोनों लगातार एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहे हैं. यूक्रेन की सेना ने अब दावा किया है कि उसने इस जंग में अब तक रूस के 5710 सैनिकों को नुकसान पहुंचाया है. इसमें मारे गए और घायल हुए सैनिक शामिल हैं.
इसमें आगे बताया गया है कि इसके अलावा 29 एयरक्राफ्ट, 29 हेलिकॉप्टर, 198 टैंक, 24 मिसाइल फायर सिस्टम, 846 सैन्य वाहन, 77 तोप सिस्टम, 305 वाहन, 2 नाव और सात एयर डिफेंस के सामान को नष्ट किया गया है. इसके अलावा 200 सैनिकों को कैद भी किया गया है. यूक्रेन ने दावा किया है कि Bayraktar TB2 ड्रोन की मदद से सूमी क्षेत्र में रूस के 100 टैंक और 20 सैन्य वाहन तबाह किए गए हैं. Bayraktar TB2 को तुर्की की कंपनी Baykar Defence ने बनाया है. पहले इसका इस्तेमाल तुर्की आर्मी करती थी.
सैन्य अड्डे पर हुए हमले में 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत
बताया जा रहा है कि रूस ने यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री का दावा है कि रूसी फोर्स ने कीव, खार्किव और चेर्निहाइव में तोपों से हमले तेज कर दिए हैं और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है. रूस ने सोमवार को कीव के बीच सुमी प्रांत के ओखतिरका में एक सैन्य अड्डे पर हमला कर दिया. माना जा रहा है कि इस हमले में 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई है.
यूक्रेन को 70 फाइटर जेट देगा EU
एक तरफ यूक्रेन में भीषण हमले हो रहे हैं और दूसरी तरफ यूक्रेन को अंतर्राष्ट्रीय मदद पहुंचाने की कोशिश भी की जा रही है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय यूनियन ने यूक्रेन को 70 फाइटर जेट भेजने का फैसला लिया है. जिसमें बुल्गारिया की तरफ से 19 मिग-29 और 14 एसयू-25 देगा, जबकि पोलैंड की तरफ से 28 मिग-29 और स्लोवाकिया 12 मिग-29 देगा.
राजधानी कीव में एयर अलर्ट
माना जा रहा है कि रूसी सैनिक राजधानी कीव पर पूरी ताकत के साथ हमला कर सकते हैं, जिसे देखते हुए राजधानी कीव में एयर अलर्ट जारी कर दिया गया है. कीव और खार्किव के बीच ओख्तिर्का में सैन्य ठिकाने पर भीषण हमला होने के बाद कई यूक्रेनी शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और कई शहरों में लगातार सायरन बज रहे हैं. वहीं, लोगों से कहा जा रहा है कि वो जल्द से जल्द बंकरों में जाकर छिप जाएं.