सीतामढ़ी कोर्ट परिसर में उस समय अजीबो गरी स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक दंपत्ति एक दूसरे से भिड़ गए। दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। कोर्ट के गेट पर यह नजारा देखने के लिए भीड़ जुट गई। थोड़ी देर में पति बेचारा भागने लगा और पत्नी उसे खदेड़ने लगी। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। इस बीच पति भाग निकला।
दरअसल यह पति-पत्नी के बीच कोर्ट में चल रहे विवाद का मामला है। पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जसकी सुनवाई काफी दिनों से चल रही थी। पत्नी का आरोप है कि अपने पिता और चाचा के बहकावे में आकर उसका पति उसे साथ नहीं रखता है और जीवन-यापन के लिए खर्च नहीं देता है। वहीं, युवक ने पत्नी पर बात नहीं मानने का आरोप लगाया था।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने दोनों को साथ रहने का फैसला सुनाया। कोर्ट ने युवक को कहा कि वह पत्नी को अपने साथ रखे और उसकी देखभाल करे। इस फैसले से पत्नी राजी थी जबकि पति नाराज था। महिला युवक को अपने साथ ले जाना चाहती थी। युवक इसके लिए तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले बहस हुई जो हाथापाई में बदल गई जिसे देखने के लिए तमाशबीन जुट गए। लेकिन किसी ने दोनों को समझाने या सुलह कराने की कोशिश नहीं की। कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को अलग कराया तो युवक महिला को छोड़कर निकल गया। महिला भी उसके पीछे चली गई।
पति-पत्नी के बीच हुई नोक-झोंक का वीडियो वहां मौजूद एक युवक ने बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्रोत हिंदुस्तान