सीतामढी जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की अध्यक्षता में शराबबंदी को लेकर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) कमांडेंट के साथ समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम द्वारा एसएसबी कमांडेंड के साथ नेपाल से सटे प्रखंडो के शराब माफियों को पकड़ने को लेकर समीक्षा की गई।
शराब कारोबारीयो पर छापेमारी कर शराबजप्त कर गिरफ्तार करने का निदेश दिया गया। डीएम द्वारा नेपाल से सटे प्रखंडों में शराबबंदी से सबंधित लोगो मे जागरूकता लाने के लिये विशेष रूप से फ्लैक्स, बैनर, ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही नेपाल सीमा से सटे प्रखंड के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को विशेष रूप से शराबबंदी कानून को जागरूकता फैलाने हेतु आदेश दिया गया।
उन्होंने ने कहा की अपने-अपने संवेदनशील क्षेत्रों में उत्पाद विभाग की टीम, पुलिस विभाग की टीम छापेमारी कर शराब व्यापारियों को गिरफ्तार करें। 24 घंटे पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें। बॉर्डर क्षेत्रों में छापेमारी को लेकर निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ओएसडी प्रशांत कुमार उपस्थित थे।