सीतामढी मंडलकारा परिसर में बदमाशों द्वारा मोबाइल फोन फेंके जाने का सिलसिला सामने आया है। जेल प्रशासन ने उसे बरामद कर लिया है। इस संबंध में जेल अधीक्षक की लिखित शिकायत पर डुमरा थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई है। बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व भी जेल प्रशासन द्वारा फेंके अवस्था में पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए थे।
जेल अधीक्षक मनोज सिन्हा ने बताया कि बीते सोमवार की देर शाम परिसर में तैनात कक्षपालों को फेंके अवस्था में मोबाइल फोन प्राप्त हुआ। जिसकी सूचना कक्षपाल द्वारा जेल अधीक्षक को दी गई। सीतामढ़ी को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से जेल के गुमटी संख्या के तीन की चहारदीवारी के रास्ते कैदियों के द्वारा अपने सहयोगियों से मोबाइल, गांजा, चाकू समेत अन्य प्रतिबंधित समान मंगाया जाता है।
सीतामढी जेल अधीक्षक ने बताया कि सीतामढ़ी को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से चहारदीवारी की हाइट छोटी है। जिसका फायदा उठाकर बाहर से मोबाइल व अन्य प्रतिबंधित सामग्री फेंका जाता है। इस संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री जमा खान ने गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले में जेल प्रशासन से बात करने की बात कही है। मंत्री ने कहा कि जेल की चहारदीवारी छोटी है, तो उसे ऊंचा करवाया जायेगा। क्योंकि जेल की सुरक्षा अति आवश्यक है।