स्थानीय मिल चौक से पूरब तपस्वी नारायण दास महाराज के गेट के समीप मंगलवार की देर शाम एक एक विक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। कुछ लोगों के द्वारा बच्चा चोर की अफवाह फैला कर उस महिला की पिटाई की बच्चा चोर का अफवाह फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे लोगों से छुड़ाकर पूछताछ की। पूछताछ में विक्षिप्त पाए जाने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया। पुलिस के जाते ही कुछ असामाजिक तत्व उसपर टूट पड़े। इसके बाद उसकी जमकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ बुद्धिजीवि स्थानीय लोगों की मदद से उसे कार में बैठा कर घटनास्थल से दूर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया जिसके बाद भीड़ हटी।
संग्राम फंदह गांव निवासी बीकू पासवान समेत अन्य्रलोगों ने बताया कि स्थानीय लोगों की तत्परता से उस महिला की जान बच सकी। अगर समय रहते उसे भीड़ से बाहर नहीं निकाला जाता है तो वह महिला मॉब लिंचिंग का शिकार हो जाती।
स्रोत हिंदुस्तान