डीएम मनेश कुमार मीणा ने बुधवार को डुमरा के मिडिल स्कूल मधुबन व प्राइमरी स्कूल तलखापुर डुमरा कोठी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कक्षा में उपस्थित बच्चों से बात चीत कर सवाल जवाब भी किया।
दोनों स्कूलों में नामांकन के अनुपात में बच्चों की कम उपस्थिति पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीईओ को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने स्कूलों में उपलब्ध संसाधन, पेयजल सुविधा व शौचालय की उपलब्धता का भी जायजा लिया। मिडिल स्कूल मधुबन में दो में एक शौचालय ही कार्यशील पाया पाए जाने पर उन्होंने एसएसए डीपीओ बन्द पड़े शौचालय को अविलंब चालू करवाने तथा पेयजल के लिए खराब पड़े अतिरिक्त चापाकल की मरम्मत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मिडिल स्कूल मधुबन में चावल के अभाव में एक सप्ताह से मध्याह्न भोजन बंद रहने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए डीईओ को चावल की आर्पूति सुनिश्चित कराते हुए मध्याह्न भोजन को शुरु कराने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी विनय कुमार आदि अधिकारी भी थे। उधर एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने बताया कि खराब चापाकल की मरम्मति के लिए पीएचईडी विभाग से अनुरोध किया गया है।
साथ ही बंद पड़े शौचालय की सफाई कर शुरु कराने के लिए बीईपी के अभियंताओं को स्कूल में भेजा गया है। बच्चों की संख्या के अनुपात में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वहीं एमडीएम डीपीओ सह प्रभारी डीईओ संजय कुमार देव कन्हैया ने बताया कि स्कूलों को चावल का उपावंटन कर दिया गया है।