अनिल कपूर इन दिनों सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. हाल ही में वो नाना बने हैं. उनकी बेटी सोनम कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया है. इसके बाद नाती के स्वागत में उनके घर पर पूजा रखी गई थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं, लेकिन अब जो खबर सामने आई है वो थोड़ी हैरान करने वाली है. दरअसल, ये खबर सामने आ रही है कि अनिल कपूर ने पाकिस्तान में आए बाढ़ के बाद बर्बाद हुए लोगों के लिए 5 करोड़ रुपये का दान दिया है.
अनिल कपूर ने दान किए 5 करोड़ रुपये!
सत्य ही सनातन नाम के एक ट्विटर हैंडल पर अनिल कपूर से जुड़ी ये जानकारी सामने आई है, जिसमें ये लिखा गया है कि, ‘पाकिस्तान में आई बाढ़ के लिए अनिल कपूर ने 5 करोड़ रुपये दान किए. काश! भारत के किसी मंदिर में दे देते तो क्या दिक्कत थी.’ हालांकि, इस पर अब तक अभिनेता अनिल कपूर ने कोई कमेंट नहीं किया है.
आलिया-रणबीर को भी लेकर आई थी ऐसी ही खबर
ऐसी भी खबरें हैं कि ये एक झूठी खबर है जो कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है. इससे पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर भी एक ऐसी ही खबर सामने आई थी, जिसमें ये कहा गया था कि, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक मदद पहुंचाई है. इस खबर के आने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे थे. इसी वजह से आलिया भट्ट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी थीं. ट्रोलर्स ‘आलिया माई फुट’ के हैशटैग के साथ उनकी लगातार आलोचना कर रहे थे. साथ ही वो रणबीर और आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बायकॉट कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर हो रहे हैं अनिल कपूर ट्रेंड
कुछ इसी तर्ज पर अनिल कपूर को लेकर आई इस खबर के बाद लोग उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. अनिल कपूर इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर आई खबर की सच्चाई कुछ और ही थी. दोनों को लेकर जो खबरें आई थीं, उसमें लिखा गया था कि, ‘बॉलीवुड पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है. ब्रह्मास्त्र के निर्माता करण जौहर ने 5 करोड़ और आलिया-रणबीर ने 2 करोड़ रुपये दान के तौर पर दिए हैं.’
आलिया-रणबीर को लेकर आई खबर थी झूठी
इस ट्वीट में ये भी बताया गया था कि दोनों अपनी फिल्म के हिट होने के बाद 51 करोड़ रुपये वहां दान करेंगे. इस पोस्ट की वजह से लोग आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वो बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं कि ये कपल दुश्मन मुल्क की मदद कर रहा है. हालांकि, बाद में इन खबरों को झूठा बताया गया.