सीतामढी नगर विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार ने डीएम मनेश कुमार मीणा से मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही समाधान को लेकर उनसे चर्चा की। इस दौरान विधायक ने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा। बताया कि नगर निगम क्षेत्र में जनहित में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी मांगी गयी है। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में आम लोगों की सुविधा के लिए क्या कार्य कराये जा रहे हैं, कार्य का संचालन कौन कर रहा है, एजेंसी की सूची मोबाइल नंबर के साथ मांगा है। वहीं इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सुविधाओं, आवास योजना आदि को लेकर भी चर्चा की गयी।
विधायक ने कहा कि आम लाेगों का हरेक कार्य पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराया जाना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी या इसकी शिकायत पर तत्काल जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। गड़बड़ी का आशंका को लेकर डीएम सहित वरीय अधिकारी योजनाओं के कार्यों पर नजर रखें।
अधिकारी आम लाेगाें की बातों को सम्मान और गंभीरता के साथ सुनें। कहा कि अधिकारियों के प्रति आम लोगों की धारणा अच्छी नहीं है। विभागीय अधिकारियों और कर्मियों की कार्यप्रणाली से लोगों में काफी निराशा है। बिना पैसा दिये काम नहीं हाेने की शिकायतें मिलती रही है। डीएम को खुद संज्ञान लेते हुए इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए।