PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में 5 G इंटरनेट सर्विस लॉन्च कर दी है. उन्होंने यहां प्रगति मैदान के एक बूथ से तकनीक की मदद से स्वीडन में कार चलाई. मोदी के कार चलाने का एक वीडियो सामने आया है. ड्राइविंग सीट पर बैठे मोदी ने स्टेयरिंग संभाली और कार को ड्राइव किया. इसके साथ ही मोदी ने ऑटोमेटेड गाइडेड व्हीकल के बारे में जानकारी ली.
मोदी ने ऑटोमेटेड गाइडेड व्हीकल का टेस्ट भी किया है. प्रधानमंत्री दिल्ली में छठे भारतीय मोबाइल कांग्रेस में एरिक्सन पवेलियन में थे. यूरोप में एक बंद इनडोर कोर्स को नेविगेट करने के लिए वाहन की स्थापना की गई थी. पीएम मोदी ने IMC में एरिक्सन स्टॉल पर कंट्रोल के जरिए वाहन को नियंत्रित किया. इसके साथ ही पीएम ने 5G सेवा की मदद से स्कूली बच्चों से बात भी की. इस दौरान बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए.