योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नाम सामने आए हैं. इस बार यूपी में 3 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. करीब 4 दर्जन मंत्रियों (कैबिनेट, स्वतंत्र दर्जा प्राप्त और राज्यमंत्री) को शपथ दिलाई जा सकती है. इतना ही नहीं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कद बढ़ेगा और सुरेश खन्ना विधानसभा अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल का गठन 2024 को ध्यान में रखकर किया जाएगा. महिला, दलित और ओबीसी चेहरों पर जोर होगा. इसके अलावा साफ सुथरी छवि को भी ध्यान में रखा जाएगा.
संभावित नामों की लिस्ट में केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यूपी चुनाव 2022 में सिराथू सीट से हार गए हैं, बावजूद इसके उनको अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. हालांकि, यह लिस्ट संभावित है जिसकी जानकारी सूत्रों से मिली है, अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.
जातियों के हिसाब से संभावित नाम
केशव प्रसाद मौर्य – दिनेश शर्मा – स्वतंत्र देव सिंह – ब्रजेश पाठक – जय प्रताप सिंह – ठाकुर – गोपाल टंडन – सिद्धार्थ नाथ सिंह – श्रीकांत शर्मा – सूर्यप्रताप शाही
बिपिन वर्मा – लोधी – संदीप सिंह लोधी – धर्मपाल लोधी
भूपेंद्र चौधरी- जाट – असीम अरुण – जाटव – राजेश्वर सिंह – ठाकुर – रमापति शास्त्री – दलित – सतीश महाना – आशीष पटेल – संजय निषाद – मोहसिन रज़ा
संभावित नए चेहरे- जातिवार
गुर्जर तेजपाल नागर वीरेंद्र सिंह
जाट लक्ष्मी नारायण/ राजेश चौधरी/ योगेश धामा- जाट कोटे से
ठाकुर दयाशंकर सिंह कुंवर ब्रजेश सिंह अदिति सिंह
अंजुला कोरी सुरेश पासी प्रतिभा शुक्ला कुंवर ब्रजेश सिंह
राजीव सिंह – ठाकुर अमित अग्रवाल- मेरठ कैंट संजय शर्मा बुलंदशहर
रविन्द्र जायसवाल दिनेश खटीक- दलित
योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के रूप में फिर से कब शपथ लेंगे इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि होली के बाद बड़े स्तर पर शपथग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है.
क्या रहे यूपी चुनाव के नतीजे
यूपी चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने 273 सीटें हासिल कीं. वहीं समाजवादी पार्टी के गठबंधन ने 125 सीटों पर विजय प्राप्त की. मायावती की बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक सीट हासिल कर सकी. इसके अलावा कांग्रेस को 2 सीट मिली हैं. दो ही सीटें अन्य के खाते में आई हैं. बता दें कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आए थे.