दरभंगा-मुजफ्फरपुर रेल लाइन का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। बहुप्रतीक्षित इस रेल लाइन के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल ठाकुर ने हाल में संसद में कहा था कि इस रेल लाइन का निर्माण मंत्रालय की प्राथमिकता में है। दरभंगा-मुजफ्फरपुर रेल लाइन के निर्माण कार्य को उच्च प्राथमिकता में शामिल करते हुए इसे जल्द पूरा करने की दिशा में काम करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि लहेरियासराय-कुशेश्वरस्थान-सहरसा, पड़री, नवभरण, जमालपुर, मुशरहया रेल लाइन निर्माण के लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका है। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड दोहरीकरण के काम में तेजी लाने के लिए कहा। इसके अलावा 253 करोड़ रुपए से बन रहे है। काकरघाटी-शीशो स्टेशन के बीच बन रहे बाइपास रेल लाइन निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा कर उसमें तेजी लाने एवं उसे समय पर पूरा कराने की बात कही।
सांसद ने बताया कि दरभंगा में 10 रेल ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। इसके निमित रेलवे द्वारा जीएडी अनुमोदित कर बीआरपीएनएनएल को भेजा गया है। काम को जल्द पूरा करने के लिए एजेंसी के इंजीनियरिं दिन-रात काम कर रहे हैं। सांसद ने यह भी बताया कि लहेरियासराय स्टेशन का जल्द कायाकल्प किया जाएगा। यह स्टेशन शहरवासियों को नए रूप में दिखेगा।
स्टेशन पर उच्च स्तर प्लेटफॉर्म के साथ नए स्टेशन भवन, वेटिंग रूम बनाया जा रहा है। इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफॉर्म सतह के विकास के लिए करीब 2.5 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से निदान के लिए लहेरियासराय रैक प्वाइंट से पंडासरय गुमटी तक एप्रोच रोड बनाया जाएगा। ताकि ट्रकों का आवागमन निर्बाध हो सके।