तेजस्वी यादव लंदन में भारत के आनेवाले 25 साल के भविष्य पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुधवार को दिल्ली से रवाना हो रहे हैं। उन्हें 20 मई को अपनी बात रखनी है। तेजस्वी के राजनीतिक करियर में यह पहला मौका होगा कि जब किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 18-20 मई तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में हीरो साइकिल के पंकज मुंजाल, माकपा के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी, राजद सांसद मनोज झा, तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद समेत कई लोग भारत से शिरकत करेंगे।
पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखेंगे तेजस्वी
तेजस्वी यादव का विदेश जाना तो नई बात नहीं है, लेकिन राजनीतिक रूप से सक्रिय होने के बाद किसी सार्वजनिक मंच पर उनको शायद यह मौका पहली बार मिल रहा है। इसके जरिए तेजस्वी यादव को एक नेतृत्वकर्ता के तौर पर खुद को स्थापित करने का मौका मिलेगा। तेजस्वी यादव ने कम वक्त में बिहार की राजनीति में बड़ा मुकाम पा लिया है। उन्हें बिहार के लिए भावी मुख्यमंत्री के तौर पर देखा जाता है। उनके ही नेतृत्व में चुनाव लड़ते हुए राजद ने बिहार विधानसभा के लिए 2020 के चुनाव में सभी दूसरी पार्टियों से अधिक सीटें हासिल कीं।