मिथिला-मैथिली की शीर्षस्थ प्रतिनिधि संस्था चेतना समिति के बैनर तले 22 मई (रविवार) को सीतामढ़ी में समारोह आयोजित की गई है। उद्घाटन के लिए राज्य के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को आमंत्रित किया गया है। इसमें सीतामढ़ी स्थित जानकी प्राकट्य स्थल पुनौरा धाम (सीतामढ़ी) के विकास सहित मिथिला-मैथिली की अन्य समस्याओं पर विचार किया जाएगा।
समारोह में राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री आलोक रंजन झा, सूचना तकनीक मंत्री जीवेश मिश्रा, बिहार विधान परिषद के उपनेता देवेश चंद्र ठाकुर व सीतामढ़ी जिले के कई विधायक मौजूद रहेंगे। समिति के अध्यक्ष विवेकानंद झा, सचिव उमेश मिश्र और सदस्य विपेन्द्र झा माधव ने कहा कि समारोह में कवि सम्मेलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। जिसमें मैथिली के कई वरिष्ठ कवि अपनी कविता का पाठ करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डॉ.रंजना झा, इंडियन आइडल प्रतिभागी सौम्या मिश्र गीत प्रस्तुत करेंगी।