भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के के बी लाल रोड स्थित सिल्क कारोबारी मो अफजाल की हत्या के बाद बिहार के पूर्व मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन आज मंगलवार की दोपहर मृतक मो अफजाल के परिजनों से मुलाकात किये और परिवार वालों को सांत्वना दिए।
वहीं , भागलपुर के पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर जिले में अपराध का ग्राफ बड़ा है जो बहुत ही दुःखद है। मैं 2006 से भागलपुर में हूं। इस तरह नाथनगर इलाके में गोली मार दी गई हो, इस इलाके में सुपारी देकर हत्या कराई गई है। जो हत्यारा है और जो पकड़ा गया है और जो हत्या करवाया है। वे नहीं पकड़ाए हैं।
इसको लेकर एसएसपी से मैने बात किया हूं कि जल्द उसे गिरफ्तार करें। सोमवार की शाम में जमीन कारोबारी अमरेंद्र सिंह की हत्या हुई है। भागलपुर में लगातार हत्या की वारदात हो रही है। सुखद नही है। भागलपुर में एक जमाना था जो काफी बाहु बलि ओर क्रिमिनल थे जो सभी खत्म हो चुका था । लेकिन अब फिर से बढ़ गया है जिससे अपराधी का मनोबल बढ़ गया है और प्रशासन को अपराधी के मनोबल को तोड़ने की जरूरत है।
वहीं, मृतक के परिजनों ने बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन को कहा कि लगातार आरोपी फिर से धमकी दे रहे हैं। अभी एक बेटा को हत्या किए और दूसरे की भी हत्या कर देंगे । इसको लॉकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस मामले को लेकर एसएसपी से बात करूंगा।