बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि बिहार में धर्मान्तरण विरोधी कानून की कोई जरुरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार यहां हमेशा अलर्ट रहती है, सभी लोग शांति से रहते हैं.
बिहार में कानून की जरूरत नहीं: नीतीश
पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यहां इस तरह के कानून की आवश्यकता नहीं है.
‘बिहार में बहुत शांति है’
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि सरकार यहां हमेशा अलर्ट रही है. यहां इस तरह का कोई ‘डिस्प्यूट’ नहीं है. बिहार में बहुत शांति है. लोग चाहे वे किसी भी धार्मिक समूह के हों शांति से रहते हैं.
उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि बिहार में हमलोगों ने सब काम बहुत अच्छे ढंग से किया है. यहां इस तरह का आपस में विवाद नहीं है. सभी यहां अच्छे ढंग से काम कर रहे हैं. सरकार की ओर से इस पर ध्यान दिया जाता है.
बिहार में नहीं होता दंगा: नीतीश
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में दंगा जैसी कोई घटना नहीं होती है. सभी चीजों को लेकर यहां पूरी तरह सतर्कता है.
(आईएएनएस)