बिहार और नेपाल के बीच लगातार कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है। अभी हाल ही में जयनगर और कुर्था रेल रूट शुरू हुआ है। बिहार से नेपाल के बीच एक और रेल रूट बनने जा रहा है। प. चंपारण के रक्सौल से लेकर काठमांडू तक रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए तीसरे चरण के सर्वे का काम चल रहा है। वहीं हाल ही में मधुबनी जिला के जयनगर से लेकर कुर्था के बीच ट्रेन सेवा की शुरुआत हो चुकी है। बड़ी संख्या में इसका यात्री इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि काफी कम किराए में लोग बिहार से नेपाल की यात्रा कर पा रहे हैं।
इस रूट पर 13 स्टेशनों का होगा निर्माण।
जानकारी के अनुसार रक्सौल (बिहार) काठमांडू तक रेल लाइन परियोजना 16 हजार 550 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस रेलवे लाइन में कुल 13 स्टेशनों का प्रावधान है। जिसमें रक्सौल, बीरगंज, बगही, पिपरा, धूमरवाना, काकड़ी, चंद्रपुर, धीयाल, शिखरपुर, सिसनेरी, सथिकेल और काठमांडू का नाम शामिल है। इसके साथ ही 136 किलोमीटर लंबाई वाले रेल लाइन में 32 रोड ओवरब्रिज, 39 छोटी-बड़ी सुरंगें, 41 बड़े रेल पुल, 53 अंडरपास, 259 छोटे पुल भी होंगे। का भी इन सब की कुल लंबाई 41.87 किलोमीटर है।
ढाई घंटे में काठमांडू, किराया भी एक तिहाई कम।
बता दें कि रक्सौल से काठमांडू अगर सड़क मार्ग से जाएगें तो करीब 150 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। अब ट्रेन सेवा बहाल होने के बाद यह दूरी घटकर करीब 136 किलोमीटर हो जाएगी। आपको बता दें कि मौजूदा हालात में नेपाल जाने के लिए निजी वाहन या बस की ही सुविधा है। रक्सौल से काठमांडू के बस का किराया की बात की जाए तो करीब 600 रुपये (भारतीय मुद्रा) है। वहीं ट्रेन के टिकट की बात की जाए तो ज़्यादा से ज़्यादा 200 रुपये का टिकट होने की उम्मीद जताई जा रही है। पहले रक्सौल से काठमांडू तक जाने में क़रीब छह घंटे का सफर तय करना होता था। लेकिन ट्रेन से सफ़र करने पर छह घंटे की बजाए सिर्फ़ दो से ढाई घंटे ही लगेंगे।